शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्वव पर्यावरण दिवस

 दिनांक 5 जून को शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट के उत्तरप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष करण पाल के नेतृत्व में एव ट्रस्ट के मध्यप्रदेश अध्यक्ष अरुण पाल जो कि विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिति में ललितपुर लोकमाता अहिल्यादेवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण कर विश्वव पर्यावरण दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम में उपस्तित करण पाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए,एव इस वैश्विक महाबीमारी कोरोना के दूसरे दौर में सभी ने प्राणवायु (ऑक्सीजन) की कमी देखी है,और सही है,तो यह हमसब की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि इस वसुधरा को मुफ्त में यह प्राणवायु उपलब्ध कराने वाले हर वृक्ष की रक्षा करें साथ ही हर व्यक्ति को वर्ष में कम से कम 2 पेड़ लगाने चाहिए।

विशेष अतिथि के रूप में उपस्तित अरुण पाल ने कहा कि यह वृक्ष हमे ऑक्सीजन तो देते ही है,परन्तु इनकी जड़े पृथ्वी को जकड़ रख कर जमीन को एक मजबूती देती है,साथ ही ये वृक्ष वायुमंडल में फैले कार्बन डाइऑक्साइड यह अपने अंदर लेकर हम सब को सुद्ध वायु देते है,ये एक प्रकार से वायुमंडल को प्रदूषण मुक्त करते है,और ये जितने हरे भरे रहते है,तो हम सब को कड़ी धूप में छाया भी प्रदान करते है। वृक्षो के साथ ही हमसब को धरा पर उपलब्ध जल का भी संरक्षण करना चाहिए,और जल का अपव्यय रोकना चाहिए।

इस कार्यक्रम में उपस्तित रहे, मुकेश पाल , रामेश्वर पाल एव ललितपुर के गड़ेरिया समाज के सैकड़ो महानुभाव

Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने