GADARIYA ALL LOVE STATUS (भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।)


REWARI BOYS LOVE

जो लड़कियां मुझे Bad Boyकहती है, शायद उन्हें ये नहीं पता की, शाहजादेकभी सुधरे हुए नहीं होते..!


दहशत_गोलीसे नही दिमाग से 樂 करते हैं! जरूरी नहीं की लोग  आग से जले-?? कुछ लोगतो हमारे  नाम से भी जल जाते हैं|


गुस्सा इंसान के भीतर की वह ऊर्जा है जिसका इस्तेमाल सही ढंग से न हो तो वह अच्छे खासे रिश्ते भी तोड़ सकता है।


जो इंसान अपने जीवन में अत्यअधिक गुस्सा करता है तो उसका अंत सिर्फ पछतावा ही होता है और यह आपके स्वभाव का सबसे बड़ा दोष है।


“अपनों से कभी दिल का रिश्ता नहीं तोड़ा करते, मुश्किलों के वक़्त कभी साथ नहीं छोड़ा करत।”


“रोने से किसी को पाया नहीं जाता, खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता।”


“तन्हाइयो की रातों में कुछ तो सहारा होता, तुम न होते सही ज़िक्र सिर्फ तुम्हारा होता।”


“वक़्त की बात है, पहले वो देख के मुड़ते थे और अब हम देख कर मुड़ जाते है।”


“न तू अपना था, न तेरा प्यार अपना था, बस काश ये दिल मान ले की तू एक सपना था।”


“सबकी ज़िन्दगी का अपना मुकाम है मेरी ज़िन्दगी तो बस तेरे नाम है।”


DHANGAR BOYS LOVE

मैं सिर्फ दो लोगों से प्यार करता हूँ… एक तो जिन्होंने मुझे जन्म दिया है, और दुसरे वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है..!


आज हैरान樂हो गया एक बन्दे का फ़ेसबुक स्टेटस देखकर, आज पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई सभी मित्रों  का आभार....


“दिल टूट गया तो रोना क्यों यादो का खज़ाना बाकि है मुझ सा कोई न चाहेगा तुझे बस तेरे समझ में आना बाकि है।”


“असल में हम रूठ जाते है जिनसे , अक्सर रिश्ते गहरे होते है उनसे।”


“ख़ास हो तुम इसलिए लड़ते है तुमसे, पराये होते तो चुप चाप जाने देते।”


“बुरे वक़्त में हिम्मत नहीं छोड़ा करते, अच्छे वक़्त में रवईया नहीं बदला करते।”


“ग़ुरूर मत कर इन हाथ की लकीरो पर, तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते।”


“हम बुरे नहीं है, बस हमे अच्छा बनने का नाटक नहीं आता।”


“अगर दूसरों के बारे में सोचते रहोगे, तो खुद के बारे में कभी नहीं सोच पाओगे।”


“आपकी सोच ही आपके दुःख और सुख दोनों का कारण है, फ़र्क़ ये पड़ता है की आप सोचते क्या हो।”


KURUVA BOYS LOVE

हम खराब  लोगों में एक खूबी हैं,


“चाकू तो यों ही बदनाम है, किसी को मारने के लिए तो बस शब्द ही काफी है।”


“कहती है कुछ बातें अंदर ही अंदर जो किसी से बताई नहीं जाती।”


“जितना कम बोलोगे लोग उतना ही तुम्हे जानना चाहेंगे।”


“किसी का तोफहा नहीं उसका दिल देखा जाता हैं, ज़रूरी नहीं की बड़े तोहफे वाले का दिल भी बड़ा हो।”


“ बाहर से सुलझा हुआ इंसान, अक्सर अंदर से बहुत उलझा हुआ होता है”


“अगर ज़िन्दगी में दसवी सीढ़ी पर पहुँचना है, तो नौ सीढ़ियाँ ज़रूर चढ़नी पड़ेगी।”


भरोसा जितना कीमती होता है, धोखा उतना ही महंगा हो जाता है।


फूल कितना भी सुंदर हो उसकी पहचान उसकी खुशबू से होती है, और इंसान चाहे कितना भी बड़ा हो कद्र उसके गुणों से होती है।


HOLKAR BOY LOVE

अगर हो वक्त तो मुलाकात दीजिये, दिल कुछ कहना चाहे तो बात कीजिए, यू तो मुश्किल है आपसे दुर रहना, पर एक लम्हा मिल जाये तो हमको याद कीजिए।


सुन पगली  इस दुनिया में 5 बादशाह है


भारत में सबसे बड़ी दिक्कत यह है की, ज्यादातर अमीरजादे अपने बाप को नहीं जानते है, वह हमेशा पूछते रहते हैं । तू जानता है मेरा बाप कौन है ?


एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है, इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है, उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद, फिर भी हर मोड़ पर उसी का इन्तज़ार क्यों है।


बिन सावन बरसात नहीं होती, सूरज डूबे बिना रात नहीं होती, क्या करे अब कुछ ऐसे हालत है, आपकी याद आये बिना दिन कि शुरुवात नहीं होती।


देर रात को मेरा SMS आये, तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया, इसका मतलब है आप वो खास है, जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया।


चाँद ने चाँद को याद किया, प्यार ने प्यार को याद किया, लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार, इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया।


भूलते नहीं आपको कभी ये कैसे बताये, आपकी यारी की अहमियत क्या है ये कैसे समझाए, आसमा से ऊँची हे यारी अपनी, इस छोटे से SMS में आपको कैसे बताये।


चले जायेंगे मगर यादें सुहानी छोड़ जायेंगे, आपके दिल में अपनी निशानी छोड़ जायेंगे, कभी रोयेंगे तो कभी मुस्कुरायेंगे, हम इश्क़ की ऐसी कहानी छोड़ जायेंगे।


यादों की भीड़ में आप की परछाई सी लगती है, कानों में कोई आवाज़ एक शहनाई सी लगती है, जब आप करीब हैं तो अपना सा लगता है, वर्ना सीने में सांस भी पराई सी लगती है।

HATKAR BOY LOVE

मेरी किस्मत  को परखने की कोशिश ना करना, पहले भी कई तूफानों  को मोड़ चुका हूं, राजा हूं  मै बदमाशों की दुनिया  का, अब तक बहुत लोगो का  घमंड तोड़ चुका हूं....


बूँद-बूँद से है सागर की गहराई, इसकी हर बूँद है मुझ में समाई, कोई मांगे तो एक बूँद ना दे सकेंगे, क्योंकि हर बूँद में है आपकी याद समाई।


मेरी आँखें तेरे दीदार को तरसती हैं, मेरी नस-नस तेरे प्यार को तरसती हैं, तू ही बता दे कि तुझे बताएं कैसे, कि मेरी रूह तक तेरी याद में तड़पती है।


उन हसीन पलों को याद कर रहे थे, आसमान से आपकी बात कर रहे थे, सुकून मिला जब हमें हवाओं ने बताया, आप भी हमें याद कर रहे थे।


कभी दिल को कभी शमा को जला कर रोये, तेरी याद को दिल से लगा कर हम रोये, रात की गोद में जब सो गयी सारी दुनिया, चाँद को तेरी तस्वीर बना कर हम रोये।


दिल की बात किसी से कही नहीं जाती, दिल की हालत अब हमसे सही नहीं जाती, तड़पती तो होगी वो भी हमारी तरह, वरना यूँ ही किसी की याद हर पल नहीं आती।


कौन कहता है हम आपको याद नहीं करते, करते तो हैं मगर इज़हार नहीं करते, सोचते हैं कहीं यादें बिखर न जायें, इसलिए हर बार दीदार नहीं करते।


दिल की ख्वाहिश को नाम क्या दूँ, प्यार का उसे पैगाम क्या दूँ, इस दिल में दर्द नहीं यादें हैं उसकी, अब यादें ही मुझे दर्द दें तो इल्ज़ाम क्या दूँ।


बिखरे अश्कों के मोती हम पिरो न सके, तेरी याद में सारी रात सो न सके, मिट न जाये आँसुओं से याद, यही सोच कर हम रो न सके।


दो कदम तो सब साथ चलते हैं, पर ज़िंदगी भर का साथ कोई नहीं निभाता, अगर रो कर भुलाई जाती यादें, तो हँस कर कोई गम नहीं छुपाता।



SENGAR BOY LOVE

यूँ ही मुड़कर ना देखा होगा उन्होंने, अभी कुछ चाहत तो बाकी होगी, भले ही जी रहे होंगे कितने सुकून से वो, तड़पने के लिए हमारी बस एक याद ही काफी होगी।


कुछ लोग जिंदगी मे इस कदर शामिल हो जाते हैं, अगर भूलना चाहो तो और याद आते हैं, बस जाते हैं वो दिल में इस कदर, कि आंखे बंद करो तो सामने नजर आते हैं।


तुम मुझे भूल कर तो देखो, हर ख़ुशी रूठ जाएगी, जब अकेले तुम बैठोगे, खुद-ब-खुद मेरी याद आएगी।


आँखें बंद करके रोता हूँ तो लगता है तुझे मैं रोया नहीं, सदियों तक जागा हूँ मैं तेरे इंतज़ार में सोया नहीं, प्यार में पाया क्या है यह मुझे मालूम नहीं है, पर तेरे सिवा ज़िंदगी में मैंने कुछ खोया नहीं।


हमने काटी हैं तेरी याद में रातें अक्सर, दिल से गुज़री हैं सितारों की बारातें अक्सर, और कौन है जो मुझको तसल्ली देता, हाथ रख देती हैं दिल पर तेरी बातें अक्सर।


शिकायत न करता ज़माने से कोई, अगर मान जाता मनाने से कोई, फिर किसी को याद करता न कोई, अगर भूल जाता भुलाने से कोई।


याद रूकती नहीं रोक पाने से, दिल मानता नहीं किसी के समझाने से, रुक जाती हैं धड़कनें आपको भूल जाने से, इसलिए आपको याद करते हैं ज़ीने के बहाने से।


प्यार उसे करो जो तुमसे प्यार करे, खुद से भी ज्यादा तुम पर ऐतबार करे, तुम बस एक बार कहो की रुको दो पल, और वो उन दो पलों के लिए पुरी जिंदगी इंतज़ार करे।


तेरे प्यार मे दो पल की जिंदगी बहुत है, एक पल की हँसी और एक पल की खुशी बहुत है, यह दुनिया मुझे जाने, या ना जाने, तेरी आँखे मुझे पहचाने यही बहुत है।


लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो, के सर पे सवार हो जाए, हम कहते है के इश्क़ इतना करो, के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए।


MARATHA BOY LOVE

दुर रह कर करीब रहने की आदत है, याद बनकर आँखों से बहने की आदत है, करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे, मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है।


देखा है हमने भी आज़मा कर, दे जाते है धोखा लोग करीब आकर, कहती है दुनिया मगर दिल नही मानता, क्या आप भी भुल जाओगे हमें अपना बना कर?


उस दिल से प्यार करो जो तुम्हें दर्द दे, पर उस दिल को कभी दर्द ना दो जो तुम्हें प्यार करे, क्यों की तुम दुनियाँ के लिए कोई एक हो, पर किसी एक के लिए सारी दुनियाँ हो।


जीने की उसने हमें नई अदा दी है, खुश रहने की उसने दुआ दी है, आये खुदा उसको सारा जहाँ देना, जिसने अपने दिल मे हमें जगह दी है।


अकेला सा मेहसूस करो जब तनहाई मे, याद मेरी आये जब जुदाई मे, मेहसूस करना तुम्हारे ही पास हुँ मैं, जब चाहे मुझे देख लेना अपनी परछाई मे।


माना के मुझसे वह खफा रहे होंगे, हो सकता है वह मुझे आज़मा रहे होंगे, हम उतनी ही शिद्दत से याद करेंगे उन्हें, जितनी शिद्दत से वह हमें भुला रहे होंगे।


तलाश करोगे तो कोई मिल ही जायेगा, पर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा, कोई चाहत से देखेगा तो जरूर, पर वह निगाहें हमारी कहाँ से लाएगा।


हमसे दुर जाओगे कैसे, दिल से हमे भुलाओगे कैसे, हम तो वो खुशबु हैं जो आपकी साँसों मे बसते हैं, खुद की साँसों को रोक पाओगे कैसे।


जब तनहाई मे आपकी याद आती है, होंठो पे एक ही फरियाद आती है, खुदा आपको हर खुशी दे, क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है।


कोई दुर हो कितना ही क्या ग़म है, मगर वो अपना है, यह क्या कम है, चाहे ना हो कोई बात, ना हो कोई मुलाकात, याद वह करले एक बार, यह क्या कम है।


ATTITUDE STATUSACTION
HOLKAR BOY ATTITUDE
DHANGAR ATTITUDE
PAL BOYS ATTITUDE
BAGHEL BOYS ATTITUDE
GADARIYA ATTITUDE
GADARIYA ALL ATTITUDE



Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने