HATKAR SAD STATUS (आप को पता है दर्द किसे कहतें है, दर्द वो होता है जिसमे जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो।)



HATKAR SAD STATUS

जन्नत-ऐ-इश्क में हर बात अजीब होती है, किसी को आशकी और किसी को शायरी नसीब होती है।


कुछ बातें समझने के लिये दिल चाहिये, वो भी टूटा हुआ।


जो लोग सबकी फ़िक्र करते हैं अक्सर उन्ही लोगो की कोई फ़िक्र करने बाला नही होता है।


हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो, हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है।


आप को पता है दर्द किसे कहतें है, दर्द वो होता है जिसमे जख्म बाहर से नही अंदर से लगा हो।


अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है जिन्हें पाना नामुमकिन होता है।


वो मेरी मोहब्बत है, और मैं उसकी सिर्फ एक आदत।


हम रोज़ सोचते हैं भूल जायेगे तुझे, और हम रोज़ भूल जाते हैं ये बात।


तुम्हे भूलना भी कुछ मुश्किल है क्या? मेरी मौत तक की मोहलत दे दो।


हम जानते थे तुम हमे भूल जाओगे, तुम हमारी उम्मीदों पर खरे उतरे।

Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने