विभूतिपुर थाना क्षेत्र की विभूतिपुर उत्तर पंचायत के लवकाहा चौर में एक भेड़पालक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । यह घटना सोमवार रात करीब 11 बजे हुई।मृतक की पहचान खोकसाहा के विपत राउत के पुत्र जयलाल राउत ( 45 ) के रूप में की गई है।बताया गयाहै कि जयलाल अपने भाई के साथ सोमवार रात चौरमें भेड़ों को बैठाकरउसकी रखवाली कर रहा था । रात करीब 11 बजे के बाद दो अपराधी भेड़ का बच्चा चुराने पहुंचे । उसी समय दोनों भाई की नींद खुल गयी , जिससे अपराधी भागने लगे । तब दोनों भाई उन्हें खदेड़ने लगे । उसी क्रम में जयलाल ने एक अपराधी को दबोच लिया । जिससे बचने के लिए अपराधी नेजयलाल ने गोली मारकरजख्मी कर दिया । उसके बाद वह फरारहो गया । गोली की आवाज सुनजुटे ग्रामीण जख्मी जयलाल को उपचार के लिये सीएचसी ले गए । जहां देखने के बाद चिकित्सक ने जयलाल को मृत घोषित | कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने | लाशको पोस्टमार्टमके लिए भेजदिया । इस संबंध में थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि मृतक के भाई हरिलाल राउत ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है । इसमें दो को नामजद किया गया है । प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डीएसपी एस.अख्तर के नेतृत्व में नामजदों में एक अपराधी अमोल चौधरी कोखदियाहीसे गिरफ्तार किया गया है ।