(1) आँखें हैं पर अंधी हूँ "पैर हैं पर लंगड़ी हूँ "|मुँह है पर मौन हूँ "बतलाओ तो मैं कौन हूँ?||
(2) मध्य कटे तो बाण बने"आदि कटे तो गीला"|तीनों अक्षर साथ रहें"तो पक्षी बने रंगीला||
(3) एक पुरुष है चार नार"इनमें है प्यार अपार|कभी लगाते हैं यह मार"करते फिर भी सबको प्यार||
(4) एक तालाब रस भरा"बेल पड़ी लहराए|फूल खिला बेल पर"फूल बेल को खाए||
(5) दो अक्षर का मेरा नाम"हरदम रहता मुझे जुखाम|कागज़ है मेरा रुमाल"भईया मेरा क्या है नाम?||
(6) सदा ही मैं चलती रहती"फिर भी कभी नहीं मैं थकती|जिसने मुझसे किया मुकाबला"उसका ही कर दिया तबादला||बताओ तो मैं हूँ कौन?
(7) लाल संत्री रंग है मेरा"आती हूँ मैं खाने के काम|सिर पर रहती हरियल चोटी"जल्दी बताओ मेरा नाम||
(8) सदा ही मैं चलती रहती "फिर भी कभी नहीं मैं थकती|जिसने मुझसे किया मुकाबला"उसका ही कर दिया तबादला||बताओ तो मैं हूँ कौन?
(9) लाल संत्री रंग है मेरा "आती हूँ मैं खाने के काम |सिर पर रहती हरियल चोटी"जल्दी बताओ मेरा नाम||
(10) हरा आटा, लाल परांठा "मिल-जुल कर सब सखियों ने बांटा|
(11) काँटों से निकले"फूलों में उलझे |नाम बतलाओ"तो समस्या सुलझे||
(12) प्रथम कटे हाथी बन जाऊं"मध्य कटे तो काम कहाऊं |अंत कटे तो काग कहाऊं"पढ़े-लिखे के काम में आऊं||