कहानी - बहन से वादा / मुबारक रक्षाबंधन /कहानी बहन और भाई की /Happy Rakahabandhan

कहानी -  बहन से वादा 


सुबह बहन जल्दी उठती है और घर के सारे कामों को खत्म कर अपने भैया को जगाती है

बहन -  भैया उठो ना,जल्दी से उठो ना,  आज  आज रक्षाबन्धन  है ।

 आप जल्दी से तैयार हो जाओ, मै सबसे पहले आपको राखी बांधुगी ।

भाई - ठीक है ।

भाई तैयार हो जाता है और बहन पूजा की थाली, मिठाई और राखी लेकर आती है 

बहन -  भैया अपना दाहिना हाथ आगे बढाओ ।

भाई अपना हाथ आगे करके राखी बंधवा लेता है और जेब से निकालकर उसको एक खूबसूरत घड़ी देता है ।

 ( जो उसने बहन के लिए एक दिन पहले ही खरीदी थी )

 लेकिन बहन मना कर देती है फिर भाई अपने पर्स से कुछ पैसे निकाल कर देता है लेकिन बहन फिर वापस कर देती है

तब भाई पुछता है कि बताओ तुम्हे क्या चाहिए ?

बहन -  जो मागुंगी वो दोगे ?

भाई - हां दुंगा ।

बहन - पहले मुझसे वादा करो ?

भाई - हां मैं पक्का वादा करता हूँ कि जो तू मांगेंगी वो मैं दुंगा ।

अब बोल तुझे क्या चाहिए ?

बहन -  भैया आज रक्षाबन्धन के दिन आप मुझसे ये वादा करो कि आप आज से  मां की बहन की गालियां नहीं दोगे । इतना कहकर उसकी आंखों में आसूं आ जाते हैं ।

(बहन रोते हुए )  भैया हम लोगों ने आप लोगों का क्या बिगाड़ रखा है जो हमेशा मां की बहन की गालियां देते हो हमें सरेआम बदनाम करते हो ।   

बोलो   भैया   बोलो 

भाई -  ( सिर नीचे किये हुए चुप है)

बहन - आज रक्षाबंधन पर आप मुझसे वादा करते हो कि नहीं ?

भाई -  ( आत्मग्लानि से रोते हुए )  हां बहन मैं आज तुमसे ये वादा करता हूं कि मैं जीवन में  कभी मां की बहन की गाली नहीं दुंगा और ना ही किसी को देने दुंगा ।

फिर अपने आप को सम्हाल कर बहन को भी चुप कराता है ।

और कहता है कि......

मिठाई देखकर मुंह में पानी आ रहा है

 चल अब जल्दी से मिठाई खिला.......

बहन थोड़ा हंसने लगती है  उसकी आंखों में अभी भी आंसू थे लेकिन ये आंसू खुशी के थे,  भाई पर आत्मविश्वास के थे ।

मै चाहता हूँ कि हर लड़की रक्षाबन्धन पर अपने भाई से यही मांगे ।

 मेरा आप लोगों से निवेदन है कि इस बार इस कहानी को इतना शेयर करें कि  ये कहानी हर भाई बहन के मोबाइल में हो 

       

भाई मेरा नाम YouTube से पैसे कैसे कमाते है तो हमें Instagram पर पूछ सकते है |

आपके छोटे भाई की आपसे बिनती 🙏  चैनल को Subscribe कर दो
subscribe png के लिए इमेज परिणाम
इस Subuscribe बटन को जैसे ही दबाओगे YouTube ओपन हो जायेगा वीडियो के नीचे   इसके ही जैसे एक बटन होगा उसे दबाये और हाँ यदि यहाँ से Subscribe नहीं हो रहा है तो YouTube को खोलकर YourNewHelp लिखकर सर्च करोगे तो ऊपर ही मेरा चैनल मिल जायेगा उसे बहा से भी Subuscribe कर सकते हो यदि आप इतना सा काम कर देते हो आपके 

इस बटन को दबाकर 
subscribe png के लिए इमेज परिणाम

+919131021821 यह मेरा Whatsapp नंबर है
App या Website बनाना सीखना है तो इस गुरुप को ज्वाइन करो
गुरुप  करने के लिए यहाँ क्लिक करें -
यदि यही Website  चाहिए तो फ़ोन कर सकते हो +919131021821 




फिर से मुझे मिट्टी में खेलने दे ऐ जिन्दगी.. 
.. 
.. 
ये साफ़ सुथरी ज़िन्दगी, उस मिट्टी से ज्यादा गन्दी है..!!
 Share On Whatsapp


Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने