गडरिया समाज के बच्चों की शिक्षा पर जोर
GADARIYA SURENDRA PAL
गुजरात पाल महासभा से संबद्ध गडरिया समाज संस्थान के बैनर तले देवी अहिल्याबाई ज्ञान ज्योति सप्ताह
गुजरात पाल महासभा से संबद्ध गडरिया समाज संस्थान के बैनर तले देवी अहिल्याबाई ज्ञान ज्योति सप्ताह यहां अलकापुरी क्षेत्र स्थित डॉ. बी.आर. अंबेडकर भवन में रविवार को शुरू हुआ।सप्ताह का उद्घाटन करते हुए विशेषांक पाल-धारा का विमोचन करने के साथ भारतीय जनता पार्टी के अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने समाज में बच्चों की शिक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार को खत्म कर सुनहरे भविष्य बनाने में युवाओं की मदद की है। उन्होंने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी से समाज को अवगत करया।
गड़रिया समाज की ओर से सदाशिव पाल ने प्रो. बघेल को मांग पत्र दिया। इस पर उन्होंने हर मांग को जरूरी बताते हुए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए व समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया।
नेमसिंह बघेल ने प्रो. बघेल को भाजपा की ओर से दी गई जिम्मेदारी के लिए अमित शाह व नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए उत्तरप्रदेश में वर्ष 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में समाज की ओर से प्रो. बघेल को समर्थन का आश्वासन दिया। गुजरात पाल महासभा के प्रवक्ता रविकांत बघेल ने संचालन करते गुजरात में बसे गड़रिया समाज को समय देने के लिए प्रो. बघेल का आभार व्यक्त किया।
जयपुर के रामाराव होल्कर, इंदौर के वि_ल राव गावडे, ग्वालियर की मिथलेश, राजस्थान में भरतपुर के विजेन्द्र सिंह, मथुरा के कमलसिंह, वडोदरा महानगर पालिका में विपक्ष के नेता चन्द्रकांत श्रीवास्तव के अलावा राजेश आयरे, नलिन मेहता, संजय वाघमोडे, के अलावा अंकलेश्वर, सूरत, नवसारी, वापी, अहमदाबाद, आणंद, गोधरा, सुरेन्द्रनगर, महेसाणा के वरिष्ठ समाजसेवी भी उपस्थित थे।
सभी भाइयों को जय गड़रिया समाज की भाइयों आप मुझे तो जानते ही हैं में सुरेन्द्र पाल में इस साईट पर पोस्ट लिखता हूं जिसे आप लोगों का बहुत प्यार मिलता है दोस्तों हमने अपने समाज के लिऐ वेबसाईट ही नहीं बल्कि मोबाइल ऐप भी बनाए हैं यदी आपको अब तक पता नहीं था तो कोई बात नहीं आज हम आपको उन ऐप्स के बारे में बता देते हैं। हमने नीचे कुछ ऐप की जानकारी दी है उसे पढ़िए
Gadariya Status - दबंग गड़रिया
इस ऐप में आपको अपने गड़रिया, पाल, होलकर, बघेल, धनगर, और भी बहुत सारे वर्ग के शायरी स्टेटस देखने को मिल जायेंगे जिनमें Attitude Status भी आपको देखने को मिल जायेंगे इस ऐप को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते है या फिर दी गई डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते है।
इस ऐप में आपको अपने गड़रिया समाज की सभी महत्वपूर्ण जानकारियां देखने को मिलेंगी जैसे माता अहिल्याबाई होलकर का इतिहास , महान राजा चंद्रगुप्त मौर्य का इतिहास, पाल साम्राज्य की स्थापना का इतिहास और भी बहुत सी जानकारियां आपको देखने को मिलेंगी इस ऐप को भी आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नोट- यदि आप चाहते हैं की हम अपने समाज के लिए और भी ऐप बनाएं तो इन ऐप को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें तभी हम और ऐप ला पायेंगे जैसा कि आपने हमारे पहले ऐप को बहुत पसंद किया था जिसकी कमाई से में दूसरा ऐप आपके लिए लाया यदी इसको भी उतना ही प्यार और सपोर्ट मिला तो बहुत जल्द हम गड़रिया वीडियो स्टेटस ऐप लायेंगे यदी इस ऐप के 5 हजार डाउनलोड हो जाते हैं तो हमें आशा है कि हमारे गड़रिया भाई इस टारगेट को बहुत जल्द पूरा कर देंगे
भाई मेरा नाम सुरेन्द्र पाल है मेने इस वेबसाइट को अपने समाज के लिए बनाया था पर कुछ दिनों से मुझे समय नहीं मिल पा रहा था जिसकी बजह से मेने इस वेबसाइट पर कोई पोस्ट नहीं लिखी पर में आप लोगों को अपना Whatsapp नंबर दे रहा हु यदि आप में से कोई अपने समाज के बारे में लिखता है तो मुझे Contact करे में ये वेबसाइट उसको दे दूँगा भाई में एक Devloper हुँ में App बनाता हु मेरा एक चैनल भी है जिस पर में App और Website बनाना सिखाता हूँ यदि आप लोग सीखना चाहते है तो सबसे पहले मेरे Whatsapp गुरुप में जुड़ जाये जिससे यदि आप को कोई प्रॉब्लम आती है तो आपकी हेल्प कर पाउँगा ये गुरुप की सुविधा सिर्फ में अपने समाज के लोगों को दे रहा हूँ और लाइव सपोर्ट भी बो भी फ्री दोस्तों आप भी मेरी मदद कर सकते हो मेरे YouTube चैनल को Subscribe करके हमारे चैनल को आगे बढ़ा सकते हो जिससे मेरे चैनल की Monetization चालू हो सकती है में कुछ पैसे कमा सकता हूँ यदि आप ये थोड़ा सा काम कर देते हो तो इसलिए आपके छोटे भाई की आपसे बिनती है की मेरे चैनल को Subuscribe कर लो और हा यदि आप कोई और जानकारी चाहते है कि YouTube से पैसे कैसे कमाते है तो हमें Instagram पर पूछ सकते है |
आपके छोटे भाई की आपसे बिनती 🙏 चैनल को Subscribe कर दो
इस Subuscribe बटन को जैसे ही दबाओगे YouTube ओपन हो जायेगा वीडियो के नीचे इसके ही जैसे एक बटन होगा उसे दबाये और हाँ यदि यहाँ से Subscribe नहीं हो रहा है तो YouTube को खोलकर YourNewHelp लिखकर सर्च करोगे तो ऊपर ही मेरा चैनल मिल जायेगा उसे बहा से भी Subuscribe कर सकते हो यदि आप इतना सा काम कर देते हो आपके अपने छोटे भाई की बिनति पर तो में आपका पहले से धन्यबाद करता हूँ
इस बटन को दबाकर Subuscribe करें
+919131021821 यह मेरा Whatsapp नंबर है
App या Website बनाना सीखना है तो इस गुरुप को ज्वाइन करो
गुरुप ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें - Click Here
यदि यही Website चाहिए तो फ़ोन कर सकते हो +919131021821