गड़रिया के अनौखे सबाल जबाब
================
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
"अब तो तुम्हारी शादी हो गई |" सखी ने अपनी नवविवाहित सखी से कहा - अब तो सुख की नींद सोती होगी ?
अंगड़ाई लेकर नवविवाहित ने जवाब दिया - आज चौथा दिन है ..... सो नहीं पा रही |
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
3 गड़रिया दोस्त परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले
पहला गड़रिया दोस्त :- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ.
दूसरा गड़रिया :- मैं भी!
तीसरा गड़रिया दोस्त :- ओह यार टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है.
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
6 साल का गड़रिया का बच्चा अपनी मम्मी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया।
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला - बेटा मेरी तरफ देखो इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।
गड़रिया का बच्चा - बेवकूफों जैसी बातें मत कर फोकस एडजस्ट कर पोर्ट्रेट मोड यूज करना मैक्रो के साथ ISO 200 के अंदर रखना हाई रिज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए। वरना पैसे नहीं मिलेंगे।
काम पर ध्यान दे। बोलता है कबूतर निकलेगा। तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
math के टीचर ने बोर्ड पे एक question लिखा
सब बच्चों से हल करने को कहा
(तोतला )- सर हमारा पोटी आया है
टीचर (गुस्से में )- तो बाहर जाकर कर ले ना ,,
तोतला -नहीं सर हमारा answer पोटी (40 ) आया है
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक (कक्षा मे) , बच्चो बताओ कि दूध को खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
गड़रिया का छोरा :- उसे पी लेना चाहिए
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक (छात्र से)- जवानी और बुढ़ापे में फर्क बताओ?
गड़रिया का छोरा :- जवानी में मोबाइल में हसीनों के नंबर होते हैं और बुढ़ापे में हकीमों के..!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक (छात्र से)- बताओ तुम इतिहास पुरूष में सबसे ज्यादा किससे नफरत करते हो
गड़रिया का छोरा :- राजा राम मोहन राय से
अध्यापक - क्यूं?
गड़रिया का छोरा :- उन्होंने ही बाल विवाह बंद करवाया था वरना आज हम भी बीवी बच्चे वाले होते!
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक (छात्रों से)-उसने आत्महत्या कर ली और उसे आत्महत्या करनी पड़ी। इन दोनो में अंतर बताओ।
गड़रिया का छोरा :- सर पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने और दूसरे से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक ने कक्षा में बच्चों से सवाल पूछा- मुर्गियों की टांगें छोटी क्यों होती है बताओ?
गड़रिया का छोरा :- सर अगर मुर्गियों की टांगें लंबी होगी तो अंडे गिर के टूट जाएंगे न।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया- विषय था- आलस्य क्या है?
(गड़रिया का छोरा :- )एक विद्यार्थी ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े- बड़े अक्षरों में लिखा - यही आलस्य है।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक- सुरेन्द अगर तुम्हारे पास पंद्रह सेब हों जिनमें से छ: तुम मीना को दे दो चार सोनिया को दे दो और पांच पिंकी को दे दो तो तुम्हें क्या मिलेगा ?
सुरेन्द - सर ! मुझे तीन नई गर्लफ्रेंड मिलेगी
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक- कविता और निबंध में क्या अंतर है ?
(सुरेन्द पाल)छात्र- प्रेमिका के मुंह से निकला एक शब्द भी कविता होता है और पत्नी का एक शब्द भी निबंध के समान होता है।
अध्यापक की आंख में आंसू आ गये, उसने उस लड़के को क्लास का मानीटर बना दिया।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक- बताओ! सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
गड़रिया का छोरा :- किताबों में...।
अध्यापक- वो कैसे? मैं समझा नहीं।
गड़रिया का छोरा :- किताब खोलते ही नींद जो आ जाती है....।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक- शाबाश सुरेन्द पाल मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए। आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
सुरेन्द पाल - अच्छा सर पर आप भी परचे भाई साहब के प्रेस में छपवाते रहिएगा।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
अध्यापक: अपने बच्चे को जरा तमीज सिखाओ।
गड़रिया- क्या हुआ सर?
अध्यापक: एप्लीकेशन के सेक्स वाली लाइन में लिखा है 'कभी मौका ही नहीं मिला'।
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
👇
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖
💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖💖