श्रीमती डिंपल पाल ने MA Literature तक कि शिक्षा ली है, साथ हीं उन्होंने कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की भी शिक्षा ली है,वे Microsoft certified Server Engg.
PMO LEAD STRATEGY & Marketing,Analytics & Insights Tata Consultancy services इस पद पर कार्यरत है, और सामाजिक छेत्र में Member IEEE- Technology & Engineering Management (PUNE), Member - Education Society (PUNE) इन पदों की सदस्य है।
श्रीमती डिंपल राम पाल मूलतः सैदपुर प्रयागराज की निवाशी है,और अपने पति के साथ अपने कार्य के लिए महाराष्ट के पुणे में निवास करती है।
इनके शेफर्ड फैमिली ट्रस्ट से जुड़ने से और ट्रस्ट के महिला मोर्चा की जिम्मेदारी संभालने से समाज की महिलाओं की प्रतिभा पहचानने एव उन्हें उचित प्रतिनिधित्व देने में ,समाज की महिलाओं को सामाजिक कार्य मे आगे आने में सहूलियत के साथ ही जोश भी प्राप्त होगा।