महिला शक्ति "देवी अहिल्या" की जयन्ती पर मेरा देश के पूरे समाज को संदेश

 प्रिय माताएं एवं बहने मित्रों और सज्जनों, आज 31मई को आइये ये शपथ लें कि नारी शक्ति आज से एकजुट और संगठित होकर अन्याय और अत्याचार के खिलाफ अब अपनी आवाज़ को असरदार होने तक उठाते रहेंगे। यह दोहराने की जरूरत नहीं है कि आज की महिलायें बहुत नाज़ुक समय के साथ गुजर रही है और उसके उपर पारिवारिक और सामाजिक दबाव के कारण अत्याचार और शोषण का समाचार आये दिन टीवी और समाचार में सुनाई और दिखाई देता है जिसकि घोर निंदा की जानी चाहिए और सभी महिलाओं को डटकर तथा एकजुट होकर सामना किया जाना चाहिए ताकि अत्याचार और अन्याय करने वालों की हिम्मत को लगाम पहनाई जा सके। 

*मैं राजेश सिंह बघेल प्रदेश उपाध्यक्ष दिल्ली शेफर्ड टाइगर फ़ोर्स इंडिया अपने संगठन के माध्यम से आज ये कहना चाहता हूं कि अगर समाज में, परिवार में, आस पड़ोस में या कहीं भी किसी भी तरह के अत्याचार, अपराध और अन्याय की खबर मिलती है तो उसे न्याय दिलाने की पूरी कोशिश करूँगा और सभी अन्य महिलाओं को आगे आकर इसका सामना करना पड़ेगा ताकि हमारी ऐतिहसिक आदि शक्ति "देवी अहिल्याबाई" के सपने को एक नया पंख दिया जा सके यही पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या देवी को हमारी सच्ची श्रद्वांजलि होगी और भारत पुनः सोने की चिड़िया बन सकता है जिस तरह 18वीं शताब्दी के उत्तरार्ध में था जब चन्दनवन से नन्दनवन तक मातारानी अहिल्या देवी की सत्ता इस देश पर थी

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष- राजेश सिंह बघेल शेफर्ड टाइगर फोर्स इंडिया

Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने