पाल सेवा संघ द्वारा जौनपुर से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्री मति प्रीति राजकुमार पाल का किया गया सत्कार

 पाल धनगर समाज समन्वय समिति मुंबई के संस्थापक अध्यक्ष श्री रामलखन पाल जी एवं पाल सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद पाल सर के नेतृत्व में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने जौनपुर से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीम. प्रीति राजकुमार पाल का उनके आवास गद्दोपुर, बेलवा बाजार जौनपुर में जाकर शाल श्रीफल अर्पित करके हार्दिक सत्कार किया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री राजेश एन.पाल संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री हौसिला प्रसाद पाल (प्रवक्ता) संघ की उत्तर प्रदेश इकाई के पदाधिकारी प्राध्यापक श्री तेज बहादुर पाल जी, संघ की मुंबई इकाई के सक्रिय कार्यकर्ता श्री महेंद्र पाल जी सहित श्रीम. प्रीति पाल के पिता जी श्री भारत पाल जी और उनके परिवार के लोग उपस्थित थे। उन्हें बधाई देते हुए श्री राम लखन पाल जी ने कहा कि जौनपुर जनपद की जिला पंचायत में पाल समाज का प्रतिनिधित्व हासिल करके आपने पूरे पाल समाज का जो मान बढ़ाया है उसके लिए पूरा समाज उत्साहित है। हम आशा करते हैं कि आप जिले में समाज के लोगों को उचित माना सम्मान दिलाने का कार्य करेंगी। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेन्द्र प्रसाद पाल सर ने कहा कि श्रीम. प्रीति पाल जी ने अपनी योग्यता एवं प्रतिभा से समाज की महिलाओं को राजनीति में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। उन्होंने श्रीम. प्रीति पाल को संघ का मानद ट्रस्टी बनने पर बधाई देते हुए आभार भी प्रकट किया ।श्रीम.प्रीति पाल जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम आप सभी के आशीर्वाद और स्नेह के सहारे समाज का कार्य करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।

Table of Contents

निवेदक: पाल सेवा संघ परिवार राष्ट्रीय कार्यकारिणी मुंबई

Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने