राजेश पाल को सड़क दुर्घटना में आई गंभीर चोट आर्थिक मदद की है जरुरत पाल संगठन के कुछ लोगों ने भी की मदद

 जौनपुर जनपद के मछलीशहर के पवांरा निवासी " रोहित पाल " पुत्र राजेश पाल की एक सड़क दुर्घटना में दिनांक 02.06.2021 को गम्भीर चोटें सिर पर आई और वो जौनपुर के ईसा हास्पिटल में डाक्टर राहुल श्रीवास्तव की देखरेख में हैं । सिर में गम्भीर चोट की वजह से सिर का एक बड़ा आपरेशन करने की सलाह ईसा हॉस्पीटल के डॉक्टर पैनल ने दी है जिसका कुल खर्च तकरीबन 10 लाख रुपये होने की उम्मीद की जा रही है । चूंकि आपरेशन की रकम बड़ी होने की वजह से रोहित पाल का गरीब परिवार यह बोझ उठाने में सक्षम नहीं है तो मुम्बई स्थिति एक यशोदा फाउन्डेशन - एनजीओ ( Yashoda Foundation - Non Governmental Organization ) फंड रेजर की भूमिका में सामने आ रहा है । बावजूद इसके भी आपरेशन की रकम कम पड़ रही है । जिस किसी समाजसेवी , डाक्टर , इंजीनियर या राजनीतिज्ञ को भी इस मामले में आगे आकर मदद करनी हो कृपया आगे आयें और पीड़ित की मदद करें । अधिक जानकारी के लिए दुर्घटनाग्रस्त रोहित पाल के भाई श्री पंकज पाल से सीधा संपर्क किया जा सकता है जिनका फोन नंबर 82086 16756 और 8108565898 है ।

पैसा निम्न पते पर भेजा जा सकता है :

​​​​

Thanks

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने